रोहतक में हरड पूजा में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ
नाथ संप्रदाय देश के अति प्राचीन संप्रदाय में से एक: योगी


धर्म, देश और संप्रदाय को बचाने के लिए सभी का योगदान जरूरी
LP Live, Rohtak: रोहतक के अस्थल बोहर स्थित श्री बाबा मस्तनाथ मठ में आयोजित हरड पूजा के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भेष बारह पंत योगी महासभा के अध्यक्ष महंत आदित्यनाथ योगी शामिल हुए। यहां योगी आदित्यनाथ का ढोल नगाड़े और बाजों के साथ महंत बालकनाथ योगी की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया।
रोहतक में नाथ संप्रदाय के पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई हरड पूजा के दौरान गुरु महाराज महंत पीर चांद नाथ योगी जी की स्मृति में आठमान भंडारा, शंखढाल व देश मेले की तिथि आयोजित तिथि भी सुनिश्चित की गई। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि नाथ संप्रदाय अति प्राचीन संप्रदाय में से एक है। योगी चांदनाथ महाराज पिछले लंबे समय से हमारे साथ नहीं है, लेकिन उनके मार्गदर्शन में नाथ संप्रदाय की विशेष पद्धति अनेकों रूप में आगे बढ़ रही है। महंत चांदनाथ जी महाराज ने धर्म, देश, संप्रदाय, जन
मूल्यों, जनआदर्श की पद्धति को भी आगे बढ़ाने का काम किया है। इस आयोजन में आठों पीरों के द्वारा स्वीकृत मिति व तिथि आज के दिन हरड़ पूजा में पीर महंत चांदनाथ महाराज कैलाशवासी मठाधीश बाबा मस्तनाथ मठ के आठमान व देश मेला का भंडारा संवत 2080 मिति द्वादश त्रयोदशी अश्विन मास कृष्ण पक्ष तिथि 11 और 12 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार और वीरवार को भंडारा व शंखाढाल आपके द्वारा निश्चित हुआ है।
बढ़ रहे हैं नाथ संप्रदाय के अनुयाई
योगी ने कहा कि संपूर्ण भारत में नाथ संप्रदाय के अनुयाई बढ़ रहे हैं धर्म के साथ-साथ दीक्षित और शिक्षित भी कर

रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी सनातन धर्म का उल्लंघन न करे नाथ संप्रदाय की शिक्षा का अनुसरण कर सफलता की ओर अग्रसर रहे। महंत चांद नाथ योगी जी ने पूज्य गुरुदेव श्री श्रेयनाथ द्वारा शिक्षा चिकित्सा और अध्यापन के क्षेत्र में जो भी प्राप्त किया उन्हीं को आधार बनाकर जीवन के अनेक उल्लेखनीय कार्यों में अपना योगदान दिया। इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए वर्तमान महंत एवं अलवर सांसद महंत बालकनाथ जी योगी अपने गुरु चांदनाथ जी योगी के मार्ग का अनुसरण करते हुए शिक्षा चिकित्सा और अध्यात्मिक में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं और नाथ संप्रदाय के राष्ट्र उत्थान के क्षेत्र में भी कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ हैलीपैड पर बच्चों से भी मुलाकात की।
अनेक संतों ने की शिरकत
महंत पीर योगी राजनाथ उझाना, श्री महंत पीर हरिनाथ योगी धनोरी, श्री महंत पीर शेरनाथ योगी सोंगल, श्री महंत पीर लहरनाथ रायसन,
महंत पीर लहरनाथ रायसन, श्री महंत पीर शेरनाथ पेहवा, श्री महंत पीर पूर्णनाथ हीरो कलां, श्री महंत नरहरी नाथ, श्री महंत पीर पारसनाथ अम्बाला, महामंत्री चेताईनाथ हरिद्वार, बारह के महंत कृष्ण नाथ योगी, अठारह के महंत समुद्र नाथ योगी, महंत सूरज नाथ कीनू हिमाचल, पञ्च पंचमनाथ योगी, महंत सुन्द्राई नाथ योगी सिरसा, पञ्च केशव नाथ नाथ ढाना, श्री भानी नाथ महत श्री चन्द्रनाथ, गोकर्ण डेरे के महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी महाराज, गांधी कैंप डेरे से सिद्ध महामंडलेश्वर विश्वेश्वरनंद महाराज, सांपला डेरे से कालिदास महाराज, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा नेता सतीश नांदल, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ अंजना राव, कुलपति प्रो.आर.एस. यादव, सैनिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कुलदीप राव, रजिस्ट्रार डॉ मनोज कुमार वर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
