बीपीएड ने बायोसाइंस को हराकर वालीबाल पुरूष वर्ग में जीता खिताब


LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज में चल रहे वार्षिक खेलकूद 2023 के एथलेटिक्स प्रतियोगिता के साथ बुधवार को वालीबाल के पुरूर्ष वर्ग का फाइनल मुकाबले बीपीएड तथा बायोसाइंस के बीच हुए। रोमांचक मुकाबले में बीपीएड ने बायोसाइंस को हराकर वालीबाल पुरूष वर्ग का खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों को अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) एनबी सिंह एवं गेस्ट आफ हानर्स के हाई रैंक बिजनेस स्कूल नोएडा की निदेशक डा. प्रगति सक्सेना ने सम्मानित किया।
बुधवार को एथलेटिक्स मीट 2023 में पुरूष और महिला वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर 400 मीटर, 800मीटर, 1500मीटर, 3000 मीटर दौड़ के साथ-साथ शॉटपुट तथा डिस्कस, लम्बी कूद व रीले रेस आदि के मुकाबले खेले गए। 800 मीटर महिला वर्ग की दौड़ का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग की आशु को तथा 800 मीटर पुरूष वर्ग की दौड का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग के विपिन को मिला। वहीं 100 मीटर पुरूष वर्ग की दौड़ में सबको छकाते हुये पहला स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग के मौ. राकिब ने प्राप्त किया तथा 100 मीटर महिला वर्ग की दौड मे शारीरिक शिक्षा विभाग की दीपा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके आलवा अन्य दौड़ में भी विजेता घोषित किए गए। शाटपुट (गोला फेंक) पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में पहला स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग के राशिद चौधरी तथा महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग की निधि ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन एनबी सिंह ने कहा कि खेल व्यक्तियों में अनुशासन, समयबद्धता, सकारात्मकता, नेतृत्व क्षमता आदि गुणों का विकास करते है। अभिभावको को अपने बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेलों के प्रति भी प्रोत्साहित करना चाहिए। खेलों में भविष्य बनाने की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी खिलाडियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए तथा अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करना चाहिए। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र कुमार, डा. अब्दुल अजीज खान, अमरदीप, संदीप, प्रशांत और तरूण आदि मौजूद रहे
