
लोकपथ लाइव, मुज़फ़्फ़रनगर। मुजफ्फरनगर में फर्जी पहचान बनाकर अवैध उगाही करने के आरोप में तितावी थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अहमद के रूप में हुई है, जो कभी खुद को पत्रकार तो कभी एसओजी का सिपाही बताकर लोगों को धमकाता और उनसे पैसे ऐंठता था।


पुलिस के अनुसार, अहमद सोशल मीडिया पर भी सक्रिय था और पुलिस की वर्दी व टोपी पहनकर तस्वीरें साझा करता था, ताकि लोगों को भ्रमित कर अपनी फर्जी पहचान को विश्वसनीय बनाया जा सके। जांच में सामने आया कि उसने ‘आकाश चौधरी’ नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। इसी आईडी से उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां पोस्ट की थीं। वीडियो वायरल होने के बाद तितावी पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अलग-अलग वीडियो में विभिन्न पहचान अपनाता था। कुछ वीडियो में वह खुद को हिंदू दर्शाने के लिए हाथ में कलावा बांधे नजर आया, ताकि लोगों का भरोसा जीतकर अवैध उगाही कर सके।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाने लाकर कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी असहज दिखा और उसने अपने कृत्यों के लिए माफी भी मांगी। तितावी पुलिस ने बताया कि अहमद के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में कोई अन्य व्यक्ति या गिरोह शामिल तो नहीं है और आरोपी ने किन-किन लोगों से अवैध उगाही की है। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या फर्जी पहचान वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।











Total views : 194928