
लोकपथ लाइव, सोनीपत। गीता विद्या मंदिर (जीवीएम) गर्ल्स कॉलेज के इंद्रधनुष सभागार में बुधवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज एवं जीवीएम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ‘लोक स्वर’ उत्सव के पहले दिन पहले दिन भजन गायन कार्यक्रम के आयोजन से उत्सव की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अजय गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की उपस्थित रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधान डॉ. ओ.पी. परूथी ने की। जबकि सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुनीता दुआ सहगल की प्रस्तुतियों ने सभागार को भक्ति और आस्था के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय गुप्ता, डॉ. ओ.पी. परूथी, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. मंजुला स्पाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन से किया। सुनीता दुआ सहगल ने गणेश वंदना से प्रस्तुति की शुरुआत की। इसके पश्चात ‘नगरी हो अयोध्या सी’ भजन पर छात्राओं और प्राध्यापिकाओं ने करतल ध्वनि से कलाकार का उत्साहवर्धन किया। ‘शिव तांडव’ स्तोत्र और शिव भजनों की ओजस्वी प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार अनेक भजनों की मोहक प्रस्तुति के बाद ‘मेरे बांके बिहारी लाल’ भजन की प्रस्तुति पर पूरा सभागार झूम उठा।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य, संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। भजन गायन कार्यक्रम के समापन पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अजय गुप्ता ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं और लोक विरासत से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं तथा छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।
अंत में महाविद्यालय प्राचार्या मंजुला स्पाह ने अतिथियों और कलाकारों के साथ-साथ उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के निदेशक सुदेश शर्मा के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे डॉ. ओ.पी. परूथी ने भजन गायन कार्यक्रम को वर्तमान की आवश्यक बताते हुए सफल आयोजन के महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि उत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को हरियाणवी लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां होंगी। 29 जनवरी को लोक कलाकार इंद्र सिंह लांबा, निशा जांगड़ा और राजबाला अपनी टीम के साथ पारंपरिक रागिनी गायन प्रस्तुत करेंगे। भजन कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा ‘दिनेश’ ने किया।

Post Views: 57













Total views : 194924