
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, दवा उपलब्धता एवं मरीजों को दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की। इसके बाद जिला अस्पताल में हड्डी के मरीजों की स्वंय चिकित्सक कक्ष में बैठक ओपीडी की।
इस दौरान उन्होंने खतौली स्थित ट्रॉमा सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार को आपातकालीन सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ रखने, उपकरणों की नियमित जांच तथा मरीजों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। जिला चिकित्सालय में कक्ष संख्या 9 स्थित हड्डी रोग विभाग में डॉ. सुनील तेवतिया ने स्वयं ओपीडी का संचालन किया।
हड्डी रोग विशेषज्ञ होने के नाते उन्होंने बड़ी संख्या में आए मरीजों का स्वयं परीक्षण किया, उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया तथा उचित उपचार सुनिश्चित किया। इस दौरान मरीजों को हड्डियों से संबंधित रोगों की रोकथाम, उपचार एवं सावधानियों के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान की गई। इस दौरान बाल रोग विभाग का निरीक्षण में डॉ. गरिमा जैन से विभाग की कार्यप्रणाली, भर्ती बच्चों की स्थिति एवं उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली गई तथा बच्चों की बेहतर देखभाल एवं समयबद्ध उपचार के निर्देश दिए गए। वहां से सीएमओ पोषण पुनर्वास केंद्र पर गए, जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ. आरती नंदनवार को कुपोषित बच्चों के समुचित उपचार, नियमित निगरानी एवं अभिभावकों को पोषण संबंधी जागरूकता प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
Post Views: 76













Total views : 194924