
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। 77वां गणतंत्र दिवस शहर के शिक्षण संस्थानों में देशभक्ति के जोश के साथ मना। विभिन्न स्कूल-कालेजों में ध्वजारोहण हुआ, जिसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रभातफेरी में भी प्रतिभाग किया।
पीआर पब्लिक स्कूल में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उत्साह के साथ मना। विद्यालय प्रबंधक अशोक सिंघल, प्रधानाचार्य अनघ सिंघल और मुख्य अतिथियों पूजा पाल (सभासद), संजय मिश्रा (अध्यक्ष भारत विकास परिषद मेन), प्रमोद मित्तल (वेश्य सभा जनपद, अध्यक्ष) द्वारा ध्वजारोहण तथा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधक पवन गोयल, शोभित गोयल एवं सुलभ सहित प्रधानाचार्या ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहन किया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर आधारित मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किए। इस दौरान गोपीचंद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट भी हुआ।
एमजी पब्लिक स्कूल में एमजी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश चंद गोयल ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्य मोनिका गर्ग ने बच्चों को जागरूक किया।
होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज में घ्वजारोहण प्रधानाचार्या प्रवेंद्र दहिया व अन्य ने किया। एमडीएम विद्या मंदिर इंटर कालेज मंसूरपुर में ध्वजारोहण प्रधानाचार्य अनिल शास्त्री, प्रबंधक संदीप कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में ध्वजारोहण वैभव गोयल व प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय सेक्रेटरी वैभव गोयल द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रमों में ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, भाषण, कविता पाठ एवं देशभक्ति गीत शामिल रहे, जिन्होंने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। छात्रों की प्रस्तुतियों ने देशप्रेम और एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया। मंच संचालन कक्षा 12 की छात्रा आरवि चौहान द्वारा आत्मविश्वास एवं कुशलता के साथ किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मृणालिनी अनंत ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सैकेंड्री स्कूल में ध्वजारोहण प्रधानाचार्या अमर पांचाल व उप प्रधानाचार्या सान्या पांचाल ने किया । इसके बाद बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली।
आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल में ध्वजारोहण के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनिका आर्य ने बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान राष्ट्रगान एव झंडा गीत हुआ।
एसडी पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण निदेशक चंचल सक्सैना व प्रधानाचार्य भारती तिवारी व द एसडी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य नीलम महाना ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा शारदेन स्कूल में ध्वजारोहण निदेशक विश्वरत्व व प्रधानाचार्या धारा रत्न ने किया।
वहीं श्रीराम कालेज, एसडी कालेज आफ मैनेजमेंट आदि शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण हुआ। किडजी अक्षरम् द पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण कृष्णा अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, आरपी सिंह ने किया। श्री दीवान सिंह पब्लिक स्कूल तितावी में झंडा रोहण स्कूल प्रबंधक डा. विपिन कुमार सिंह ने किया। नचिकेता स्कूल्स में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। नचिकेता स्कूल्स में ध्वजारोहण उप प्रधानाचार्या जसबीर कौर, एडमिन विक्की जैन ने किया।
Post Views: 74













Total views : 194924