
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। पचेंडा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल में 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक अशोक सिंघल, प्रधानाचार्य अनघ सिंघल और मुख्य अतिथियों पूजा पाल(सभासद), संजय मिश्रा (अध्यक्ष भारत विकास परिषद मेन), प्रमोद मित्तल (वेश्य सभा जनपद, अध्यक्ष) द्वारा ध्वजारोहण तथा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बच्चों और शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति और भाषणों पर विद्यालय देश भक्ति नारों से गुंजायमान रहा। विद्यालय की ओर से मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई नृत्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य अनघ सिंघल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा- व्यक्ति का देश भूमि, पहाड़ और जंगल का कोई निश्चित क्षेत्र नहीं है, बल्कि यह एक सिद्धांत है और देशभक्ति उस सिद्धांत के प्रति निष्ठा है।हमारे शहीदों के बलिदान का फल हमें हमारी बहुमूल्य स्वतंत्रता के रूप में मिला। लेकिन यह सब कुछ नहीं था। यह स्वतंत्रता तभी पूरी हुई जब हमारा संविधान लिखा गया और 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया जो भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन है।इस संविधान ने भारत और उसके सभी नागरिकों को दुनिया में उनका उचित स्थान और पहचान दिलाई। हम एक लोकतांत्रिक, समाजवादी गणराज्य बन गए, जिसके अपने कानून और अपनी सरकार थी। हम अपने शासक बन गए। यह एक ऐसा दिन है जो उन सभी लोगों के लिए प्यार और सम्मान की भावनाएँ जगाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने आज की रंगारंग प्रस्तुतियो को तैयार करने वाले शिक्षक -शिक्षिकाओं को भी उनके कार्यक्रम के लिए बधाइयां दी।
स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश पर बलिदान होने वाले अमर शहीदों को याद किया ।उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के नागरिक होने पर हमें गर्व है और हमें संविधान के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखनी चाहिए।आज के कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका राखी पाल के साथ-साथ कक्षा 11 के विद्यार्थियो नमन सिंघल, कनिका शर्मा के द्वारा किया गया। आज के इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित और संपन्न कराने में प्रवीण कुमार, दिव्या शर्मा, शंकर शर्मा, विशांक त्यागी, शिखा ठाकुर, आदि का विशेष योगदान रहा।
Post Views: 76













Total views : 194924