
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश दिवस व आजादी के 77वें गणतंत्र दिवस पर चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में क्रासकंट्री रेस व जूडो बालिका प्रतियोगिता हुई। इसमें बालक वर्ग में पांच किलोमीटर व बालिका वर्ग की तीन किलोमीटर क्रासकंट्री रेस हुई। इसके साथ ही जूनियर वर्ग की जूडो बालिका प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।
प्रतियोगिता का शभारंभ क्रीड़ाधिकारी भूपेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान ओपन बालक वर्ग दौड़ में मोहित व बालिका दौड़ में राधिक विजेता रही। वहीं जूनियर जूडो बालिका वर्ग में 32 किलो में दिव्यांशी, 36 किलो में पारूल, 40 किलो में विशाखा, 44 किलो में जानकी, 48 किलो में तनु, 52 किलो में वंशिका, 57 किलो में विन्ध्या बालियान, 65 किलो में अदिति पुंडीर, 70 किलो में काव्या व 70 प्लस में अमनप्रीत कौर विजेता रही। इसके अलावा उप विजेता व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। समापन अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
Post Views: 58













Total views : 194926