
लोकपथ लाइव,मुजफ्फरनगर। शहर के रेशु विहार रेलवे फाटक पर लंबे समय से प्रस्तावित अंडरपास निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही इस मार्ग से चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सुरक्षा और कार्य की सुविधा के लिए फाटक के दोनों ओर लोहे के खंभे लगाए गए हैं, लेकिन इन व्यवस्थाओं के चलते अब दुपहिया वाहनों के लिए भी रास्ता लगभग पूरी तरह बाधित हो गया है।


इस मार्ग के बंद होने से रेशु विहार, वसुंधरा रेजीडेंसी
, नई मंडी, सर्कुलर रोड सहित आसपास के इलाकों के हजारों लोगों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन चालकों को संकरे और जोखिम भरे रास्तों से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है, वहीं कई स्थानों पर जाम की स्थिति भी बन रही है। आसपास स्कूल होने से बच्चों की पैदल वाली भीड़ लग रही है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि अंडरपास निर्माण क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन कार्य शुरू करने से पहले वैकल्पिक यातायात व्यवस्था नहीं की गई। स्कूल जाने वाले छात्र, नौकरीपेशा लोग और व्यापारी वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हैं।











Total views : 195016