
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरगनर के डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को मुजफ्फरनगर 15 मिनट ब्लैक आउट रहेगा। शहर के डीएवी इंटर कॉलेज में शाम 6 बजे जिला प्रशासन द्वारा एक ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभ्यास के दौरान शाम के समय शहर में हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बजाया जाएगा, और 10-15 मिनट के लिए सायं 6 बजे बिजली बंद की जाएगी। आपको फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियाँ सायरन बजाते हुए दिखाई दे सकती हैं।
जिला प्रशासन की नागरिकों से अपील है
यह केवल एक मॉक ड्रिल है। यह वास्तविक घटना नहीं है।
कृपया पहले सायरन की आवाज सुनकर…
– बिल्कुल न घबराएं और न ही अफवाह फैलाएं,
– अपने घर की सभी लाइट शाम 6 बजे बंद कर दें,
– सभी वाहनों की लाइट भी बंद कर दें,
– यदि आप शहर में कहीं पर गतिशील हैं तो आप जहां हैं, वाहन की लाइट बंद करके वहीं रुक जाएं,
– दूसरी बार सायरन बजने पर सामान्य हो जाएं।
डीएम ने बताया कि यह रिहर्सल जनता की सुरक्षा की तैयारियों को परखने के लिए है।
Post Views: 454













Total views : 195016