
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। शहर के रामलीला टिल्ला निवासी प्रिंसी वर्मा का चयन जेएसटी जापान फेलोशिप में हुआ है। अब उन्हें जापान में रहकर शोध करने का अवसर मिलेगा। विदेशी धरती पर शोध करने के लिए चयनित होने पर प्रिंसी वर्मा के परिवार व शिक्षकों ने उन्हें बधाई देकर हौंसला बढ़ाया है।
मुजफ्फरनगर के रामलीला टिल्ला निवासी राधे वर्मा व रेखा वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी का चयन जेएसटी जापान फेलोशिप के लिए हुआ है। वर्तमान में वह आईआईटी रुड़की से पीएचडी स्कालर है तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन मेंटल हेल्थ केयर के क्षेत्र में शोध कर रही है। इस फेलोशिप के अंतर्गत प्रिंसी वर्मा जापान की सुकुबा यूनिवर्सिटी टोक्यो में शोध कार्य करेगी। प्रिंसी वर्मा ने डीएवी इंटर कालेज के हाईस्कूल पास की थी। इसके बाद डीएवी पीजी कालेज से बीएससी व एमएससी की पढ़ाई पूर्ण की है। उनकी इस उपलब्धि पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी उन्हें काल कर बधाई दी है।
Post Views: 268













Total views : 194924