
डीएससी कोयला भट्ठे के पास सफाई कर रहे थे मजदूर, घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग
लोकपथ लाइव, बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार के पास बकुलाही स्थित औद्योगिक क्षेत्र स्थित रियल स्पॉट स्टील प्लांट की डीएससी कोयला भट्ठे में अचानक हुए विस्फोट में 7 मजदूरों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य बुरी तरह झुलस गये।


घटना के अनुसार गुरुवार को इस स्टील प्लांट के डीएससी कोयला भट्ठे के निकट कुछ मजदूर सफाई कार्य कर रहे थे कि अचानक भट्ठे में विस्फोट के कारण गर्म कोयला भट्ठे से बाहर आ गया। इसके बाद सफाई कर रहे मजदूर गर्म कोयले की चपेट में आने से इस कदर झुलस गये कि पांच मजदूरों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो मजदूर अस्पताल जाते समय दम तोड़ गये। इस हसदसे में कई अन्य मजदूर गंभीर रुप से झुलस गये। धमाके के बाद गर्म कोयला और राख मजदूरों पर गिरने से हुए हादसे के कारण प्लांट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी और धुआं आसमान में फैल गया। हादसे की सूचना मिलते ही बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, भाटापारा ग्रामीण पुलिस और अतिरिक्त बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव अभियान शुरू किया। घटना के बाद तुरंत एंबुलेंस से मजदूरों को पहले नजदीकी अस्पताल भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में मोटाज अंसारी (26), सराफत अंसारी (32), साबिर अंसारी (37), कल्पू भुइया (51) और रामू भुइया (34) शामिल हैं। पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम जांच में जुटी है। संयंत्र प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है और सुरक्षा संबंधी दस्तावेजों की जांच चल रही है। हालांकि प्रारंभिक जांच में सुरक्षा मानकों में लापरवाही की आशंका जताई गई है।

हादसे की गहन जांच
राज्य के कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि इस घटना की गहन जांच कराने की बात कही। उन्होंने पूछा कि सुरक्षा मानकों का पालन हुआ था या नहीं, हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और मजदूरों की मौत की वास्तविक वजह क्या है, इन सभी सवालों की निष्पक्ष जांच जरूरी है। वहीं बलौदाबाजार जिले के बकुलाही इलाके में एक स्पंज आयरन फैक्ट्री में इस भयानक हादसे में कई फैक्ट्री मजदूरों की मौत की खबर के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार और प्रशासन से घायलों को सही से इलाज कराने और मृतकों के परिवारों को सही मुआवजा देने की मांग की। वहीं इस हादसे उच्च स्तरीय जांच कराकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस घटना किा संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के सीएम विष्णु देव साई घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश जारी किये हैं।











Total views : 194924