
वाराणसी के इन गांव मे 500 परिवारों को मुफ्त मिलेगी बिजली
लोकपथ लाइव, लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी संसदीय क्षेत्र में गोद लिए गए सात गांवों में हरित ऊर्जा का विस्तार से प्रवाह होगा। इन सभी सात गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना तथा सीएसआर फंड के अंतर्गत निर्मित 500 घरों को मुफ्त में सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा।


यूपीनेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी शशि गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री सांसद आदर्श गांवों के समीपवर्ती गांवों में निर्मित आवासों में निश्शुल्क सोलर पैनल लगाया जाना प्रस्तावित है। इस योजना में वेंडर को केद्र व राज्य सरकार के अनुदान और शेष सीएसआर फंड से स्थापित किया जाएगा। इस योजना में न ही लाभार्थी न ही वेंडर को कोई धन व्यय करना होगा। मोदी-योगी सरकार ने हरित ऊर्जा प्रवाह के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में प्रथम चरण के तहत 500 घरों में और दूसरे चरण में अन्य 500 घरों में मिलाकर कुल 1000 घरों में सोलर पैनल लगाया जाना प्रस्तावित है।

दूसरे चरण में समीपवर्ती गांव शामिल
यूपीनेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी शशि गुप्ता ने बताया कि इस योजना के द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री सांसद आदर्श गांवों के समीपवर्ती गांवों में निर्मित आवासों में निश्शुल्क सोलर पैनल लगाया जाना प्रस्तावित है। इस योजना में वेंडर को केंद्र व राज्य सरकार के अनुदान और शेष सीएसआर फंड से स्थापित किया जाएगा।










Total views : 182785