
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में वाराणसी में कथित एसआईआर वोट चोरी, सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदले जाने के मुद्दों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए शांतिपूर्ण प्रदर्शन को पुलिस द्वारा बलपूर्वक कुचलने का विरोध हुआ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतपाल कटारिया के नेतृत्व में डीएम उमेश मिश्रा को दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वाराणसी में एनएसयूआई द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे शांतिपूर्ण
प्रदर्शन पर पुलिस ने अमानवीय तरीके से बल प्रयोग किया। इतना ही नहीं, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के साथ भी पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया, जो स्वस्थ लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है।
Post Views: 82













Total views : 195124