
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर । बीएसए कार्यालय में सोमवार को वरिष्ठ लिपिक अशोक मलिक धरने पर बैठ गए। उन्होंने बीएसए पर कार्यालय में उनका मानसिक शोषण करने और बीते छह माह से वेतन रोके जाने का आरोप लगाया। अशोक मलिक का कहना है कि उनके पक्ष में शिक्षा सचिव ने स्थानातंरण आदेश निरस्त कर दिए, लेकिन बीएसए सचिव के आदेश भी नहीं मान रहे है। लिपिक का कहना है की वेतन न मिलने से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। धरने पर उनके साथ उनका भाई विनोद मालिक, उज्जवल त्यागी, ऋतिक मालिक आदि परिजन बैठे। इस मामले में बीएसए संदीप कुमार का कहना है की अशोक मालिक पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई चल रही है। उनका स्थानान्तरण नगर क्षेत्र कार्यालय में किया गया है, जिसके निरस्तीकरण के कोई आदेश उच्च अधिकारियों से मिले नहीं मिले हैं।


Post Views: 866











Total views : 183148