
पुलिसकर्मियों और पत्रकारों के साथ अभद्रता के कारण बढ़ा विवाद
लोकपथ लाइव, मथुरा: वृंदावन के श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जब जब संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में भीषण आग लग गई।


घटना के अनुसार उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन के छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी में रविवार सुबह संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट संख्या 212 में अचानक धुआं और आग की लपटें उठते देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। यह सौभाग्य रहा कि उस समय फ्लैट में प्रेमानंद महाराज नहीं थे, जो पिछले एक महीने से श्री राधाहित कैलिकुंज में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि आग का शॉर्ट सर्किट से लगी है। इस मामले में दमकल ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय प्रशसान ने आग से बचाव को लेकर बिल्डिंग में उपकरणों की जांच भी शुरू कर दी है।

सेवादारों के व्यवहार से लोगों में आक्रोश
इस आग की घटना को लेकर सेवादारों में आक्रोश देखा गया, जहां सेवादारों ने इतना बवाल काटा कि उन्होंने वहां पहुंचे स्थानीय लोगों, पुलिसकर्मियों और पत्रकारों के साथ अभद्रता तक की और सेवादारों ने कई लोगों के मोबाइल फोन छीन लिए और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रव्यवहार किया। संत के सेवादारों के इस उग्र और अमर्यादित व्यवहार से स्थानीय ब्रजवासियों में गहरा रोष है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सेवादारों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।











Total views : 194924