
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। बीएसए कार्यालय में पिछले एक वर्ष से चर्चाओं में रहने वाले जिला समन्वयक (DC) विकास त्यागी ने संविदा समाप्त होने के बाद फिर से बीएसए के खिलाफ शिकायतबाजी शुरू कर दी है। संविदा नवीनीकरण नहीं होने पर विकास त्यागी ने बीएसए पर उनके साथ अभद्रता करने व वरिष्ठ लिपिक निलेश पंवार पर हाथापाई करने का आरोप लगाया है। हालांकि आरोप लगाने वाले लिपिक गतवर्ष वर्ष रहस्यमयी तरीके के गायब हो गए थे। कार्यालय वापस लौटने के बाद उनकी खूब फजीहत भी हुई।
पहले भी बीएसए पर लगा चुका आरोप, निकला झूंठ
करीब एक वर्ष पूर्व बीएसए कार्यालय का जिला समन्वयक विकास त्यागी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था। इंदिरा कालोनी निवासी डीसी ने उस वक्त नवीनीकरण को लेकर ही बीएसए संदीप कुमार पर आरोप लगाए थे, लेकिन पहले ही उनका नवीनीकरण करने के कारण वह अपने ही आरोपों में झूठें साबित हुए थे। अब 2026 में फिर से विकास त्यागी के नवीनीकरण की फाइल चली तो उनका नवीनीकरण नहीं किया गया। इस बात की जानकारी विकास त्यागी को दी गई तो वह अलमारी की चाबी लेकर ही गायब हो गया।
एसएसपी को शिकायत में लिपिक निलेश पंवार पर भी आरोप
अब डीसी विकास त्यागी ने एसएसपी को एक शिकायत पत्र दिया है, जिसमें बीएसए संदीप कुमार पर अभद्रता करने व कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक निलेश पंवार पर जबरन अलमारी की चाबी छीनने के लिए हाथापाई का आरोप गया है। आरोप लगाने वाला डीसी एक वर्ष से अपने कारनामों को लेकर चर्चा में है।
बीएसए ने कहा, अलमारी से कई फाइले डीसी कर चुका गायब बीएसए संदीप कुमार का कहना है कि डीसी विकास त्यागी के आरोप बेबुनियाद है। हमारे कार्यालय में सीसीटीवी लगे हैं। डीसी का नए वर्ष के लिए नवीनीकरण नहीं किया गया है। वह अलमारी की चाबी अपने साथ ले गए। अलमारी से कई फाइले गायब है, जिसकी एफआईआर भी कराई जाएगी।
Post Views: 539













Total views : 195341