
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। शहर के एक होटल में 26 जनवरी को आर्यवास इंटरनेशनल एजुकेशन मेला 2026 का आयोजन होगा। इसमें भारत के विभिन्न कालेज व यूनिवर्सिटी से विशेषज्ञ पहुंचेगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए लक्की ड्रा होगा, जिसमें प्रतिभागियों को टैबलेट और ई-बाक्स का वितरण हागा।
रामपुर तिराहा स्थित आर्यवास एजुकेशन सेंटर पर फाउंडर एवं करियर काउंसलर आर्यन राज कौशिक ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि वह विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में करियर गाइडेंस के लिए अवसर प्रदान कर रहे है। इसके लिए मुजफ्फरनगर में आर्यवास इंटरनेशनल एजुकेशन मेला 2026 का आयोजन कर रहे हैं। यह आयोजन होटल प्लासा में 26 जनवरी को होगा, जिसमें विभिन्न भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित कालेज व यूनिवर्सिटी से विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो विद्यार्थियों को करियर की दिशा निर्धारण करने में मदद करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह आर्यवास इंटरनेशन एजुकेशन मेला 2026 विद्यार्थियों के करिअर के लिए मार्गदर्शन करेगा। इसमें भारत और विदेशों के 50 से अधिक कॉलेज और विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे। वह छात्रों को उच्च शिक्षा, करियर काउंसलिंग और दाखिले से जुड़ी प्रक्रिया की जानकारी देंगे। मेले में 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम का चयन करने में आसानी होगी।
इसके साथ ही विभिन्न बैंक शाखाओं के स्टॉल भी मेले में लगाए जाएंगे, ताकि छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए लोन सुविधाओं और प्रक्रिया की भी जानकारी मिलेगी। इस यह मेला 26 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। मेले के दौरान में लकी ड्रॉ के माध्यम से 100 टैबलेट और 15 ई-बाइक का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में शामिल सभी विशेषज्ञ अनुभवी होंगे।
Post Views: 245













Total views : 195632