
पीएम मोदी व सीएम सुक्खू ने हादसे पर जताया दुख, पीएम राहत कोष से मुआवजे का ऐलान
लोकपथ लाइव, नाहन: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से एक भीषण बस हादसा हुआ है, जहां सिरमौर जिले के रेणुकाजी के हरिपुरधार में एक प्राइवेट बस गहरी 100 मीटर खाई में गिर गई। इस हादसे में छह महीने की बच्ची और बस चालकर समेत 13 लोगों की मौत होने की खबर है। जबकि इस हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। बस हादसे पर पीएम मोदी, सीएम सुक्खू, परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।


घटना के अनुसार शुक्रवार को जीत कोच बस 45 यात्रियों को लेकर शिमला जिले के कुपवी से सोलन जा रही थीं। कोहरे और ठंड के कारण सड़क पर फिसलन के कारण बस अनियंत्रित होकर 400 मीटर खाई में गिर कर एक भीषण हादसे की शिकार हो गई, जिसमें अब तक 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में छह महीने की बच्ची व बस चालक भी शामिल है। इस बड़े बस हादसे में ढ़ाई दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गया और लोगों की भीड़ मौके की तरफ दौड़ी और घायलों को निकाला। वहीं पुलिस टीम के साथस्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। संगड़ाह राजगढ़ नौहराधार से पुलिस जवान और जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी भी दुर्घटना स्थल के लिए नाहन से मौके पर पहंचे।

तेरह मौतों की पुष्टि
सिरमौर की डीसी प्रियंका सिंह ने 13 मौतों की पुष्टि की है। उधर, बताया जा रहा है कि बस में मालिक की बेटी और बेटा भी सवार थे, जो कि घायल हैं। कुछ घायलों को सोलन अस्पताल भी भेजा गया है। इस घटना में छंजा की रहने वाली छह महीने बच्ची हिमांशी के अलावा सुमन (28) गांव दौची, हिमा, गांव चढ़ौली, बस ड्राइवर बलवीर तोमर, प्रोमिला, चंजाट, कुपवी की मौत की पुष्टि हुई है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
हरिपुरधार बस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताते हुए कहा कि हादसे में लोगों की मौत काफी दुखद है और हादसे में मारे गए लोगों को पीएम रिलीफ फंद से दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। पीएम ने घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की है।











Total views : 195135