
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित रबिंदर भवन में आयोजित नेशनल सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025-2026 में मुजफ्फरनगर की बेटी आराध्या त्यागी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्वर्ण पदक जीतकर जनपद का नाम देशभर में रोशन किया है।
शहर के अभिषेक त्यागी की पुत्री आराध्या त्यागी द दून वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा-2 की छात्रा है। उन्होंने 6 से 8 आयु वर्ग कैटेगरी में प्रतिभाग नेशनल सिंगिंग एंड डांस प्रतियोगिता प्रतिभाग किया था। उन्होंने सेमी क्लासिकल नृत्य शैली में एक अत्यंत मनमोहक सोलो प्रस्तुति दी, जिसने वहां मौजूद सभी निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं भारत के ब्रांड एंबेसडर व प्रसिद्ध नर्तक कमलेश् पटेल ने आराध्या की कला की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आराध्या में नृत्य कला को लेकर अपार क्षमताएं हैं। यदि वह इसी प्रकार निरंतर प्रयास करती रहीं, तो भविष्य में वह कला के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएंगी। इसमें आराध्या त्यागी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब आराध्या त्यागी प्रतियोगिता के अगले चरण में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
टीचर विशा चौधरी व माता-पिता को श्रेय
आराध्या त्यागी ने सफलता का श्रेय माता-पिता और अपनी डांस टीचर विशा चौधरी को दिया। आराध्या ने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से विशा चौधरी के मार्गदर्शन में कथक सीख रही हैं और प्रयाग संगीत समिति से एक वर्षीय डिप्लोमा भी पूर्ण कर चुकी हैं।
Post Views: 305













Total views : 194924