
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के मंगलवार को मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम जिले में शुरू हुआ। श्रीराम कालेज में आयोजित कार्यक्रम अभियान की शुरूआत के साथ छात्र-छात्राओं को नए वोट बनवाने के लिए जागरूक किया। बताया गया कि यह अभियान छह जनवरी 2026 से छह फरवरी 2026 तक संचालित रहेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम कृष्ण कांत विश्वकर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज राठौर, कालेज प्राचार्या डा.डॉ प्रेरणा मित्तल, निदेशक डा. अशोक कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान डीएम उमेश मिश्रा ने नए वोटर अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद जागरूक करते हुए मतदाता पंजीकरण एवं निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की गई। अधिकारियों द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को फार्म 6- के माध्यम से नए मतदाता के रूप में पंजीकरण की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड तथा आवश्यक दस्तावेजों के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ते हुए उन्हें जागरूक एवं जिम्मेदार मतदाता बनाना रहा, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकारों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है तथा प्रत्येक योग्य व्यक्ति को इसमें सक्रिय सहभागिता निभानी चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रीतू पुंडीर, प्रवक्ता, बेसिक साइंस विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
Post Views: 113













Total views : 195124