
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सुशील कुमार वर्मा और राजकीय जिला पुस्तकालय में कार्यरत प्रदीप कुमार कौशिक को सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में कर्मचारियों ने बधाई दी। इस अवसर पर डीआईओएस राजेश श्रीवास ने भी दोनों कर्मचारियों के स्वस्थ रहने की कामना की।
सुशील कुमार वर्मा व प्रदीप कुमार कौशिक के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में डीआइओएस ने कहा कि राजकीय सेवा में आप दोनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विभाग आपके प्रति अपना आभार और सम्मान व्यक्त करता है। कार्यक्रम के संचालक डॉ रणवीर सिंह ने कहा कि दोनों ही साथियों ने अपनी सेवा में पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया। इस दौरान राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संदीप कौशिक ने कहा कि आप दोनों के द्वारा स्थापित किए। इस दौरान एसोसिएट डी आईओएस सुभाष चन्द, आशीष द्विवेदी, विनोद कुमार, भारत शर्मा, भुवन कुमार, कपिल कुमार, मनीष भाटिया, आशुतोष सिंह, अनुतोष कुमार, एहसान अली, नारायण शर्मा, प्रमोद शर्मा, अमित शिकारिया, अजय कटियार, आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 256













Total views : 195125