
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फेडरेशन भवन में मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई। इस दौरान बिजली की समस्याओं को अंबार रहा। डीएम ने बिजली विभाग सहित नगरपालिका से होने वाले कार्यों के निर्देश दिए।
बैठक में अध्यक्ष नीलकमल पुरी ने जिले में उद्योगों को हो रही विद्युत आपूर्ति की गंभीर समस्या को प्रमुखता से रखा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में औद्योगिक इकाइयों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा अक्सर यह कहा जाता है कि लाइन चालू है, जबकि वास्तविक स्थिति इसके विपरीत होती है। कई फीडरों पर घंटों का शटडाउन एवं ब्रेकडाउन होने के कारण उद्योगों का उत्पादन कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और कुछ क्षेत्रों में फैक्ट्री संचालन अत्यंत कठिन हो गया है। यह समस्या उद्योग बंधु कई बार रख चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। इस दौरान डीएम ने उद्यमियों की विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याएं एक सप्ताह के भीतर हर हाल कराने का आश्वासन दिया। वहीं डीएम ने ईओ नगर पालिका प्रज्ञा सिंह को निर्देश दिए कि वहलना चौक से शिव चौक तक के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण शीघ्र कराया जाए तथा मेरठ रोड स्थित इंडस्ट्रियल एस्टेट की साफ-सफाई व्यवस्था को भी तुरंत दुरुस्त किया जाए। सड़क मार्गों पर पड़े जर्जर एवं निष्क्रिय विद्युत पोलों को तत्काल हटाने की भी डीएम ने इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ को भी निर्देशित किया कि वे औद्योगिक इकाइयों पर निरंतर निगरानी बनाए रखें, ताकि किसी प्रकार का प्रदूषण न फैले। साथ ही उद्योगों को भी प्रदूषण नियंत्रण के सभी मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए, जिससे शहर की वायु स्वच्छ बनी रहे। बैठक में राकेश ढींगरा, अश्वनी मित्तल, अंकित संगल, अंकुर गर्ग, अशोक अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, के.एल. अग्रवाल, दीपक मित्तल, कुश पुरी, राजेश जैन, राजकुमार कपूर आदि उद्यमी मौजूद रहे।
Post Views: 258













Total views : 195621