
चयनित 535 उम्मीदवारों की सूची में 62 महिलाएं भी शामिल
लोकपथ लाइव, नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा (CDS-I) 2025 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। सेना में अधिकारी बनने का सपना संजोय युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है, जिन्होंने लिखित परीक्षा, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट जैसे कठिन चरणों को पार किया था।


सेना में अधिकारी बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने खुशखबरी दी है। मसलन यूपीएससी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट जैसे कठिन चरणों को पार करने वाले 535 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से जारी मेरिट लिस्ट सफल घोषित किया गया है। इस बार के सीडीएस-I परीक्षा में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी सफलता हासिल की है। मसलन सफल उम्मीदवारों में 473 पुरुष और 62 महिलाओं के नाम मेरिट लिस्ट में शामिल हैं। ये सभी अभ्यर्थी भारतीय सेना के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी(ओटीए) के अलग-अलग कोर्स में प्रवेश के लिए चुने गए हैं। यह चयन 123वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (पुरुष) कोर्स और 37वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (महिला, नॉन-टेक्निकल) कोर्स के लिए किया गया है।

काउंसलिंग के बाद नियुक्ति प्रक्रिया
यूपीएससी के अनुसार यह परीणम रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड यानी एसएसबी द्वारा लिए गए इंटरव्यू और मेडिकल जांच के बाद तैयार किया गया है। लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, जहां उनकी पर्सनैलिटी, नेतृत्व क्षमता, मानसिक मजबूती और टीम वर्क को परखा गया। इसके बाद उम्मीदवार सेना की सेवा के लिए शारीरिक रूप से फिट हैं या नहीं को परखने के लिए मेडिकल टेस्ट के जरिए चयन किया गया। हालांकि आयोग ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अभी अस्थायी यानी प्रोविजनल है। अब सेना मुख्यालय की ओर से उम्मीदवारों के जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता से जुड़े दस्तावेज और अन्य जरूरी कागजात की जांच की जाएगी। अगर किसी भी स्तर पर दस्तावेजों में कमी या गलती पाई जाती है, तो उम्मीदवारी रद्द भी की जा सकती है।
ऐसे देखें जा सकते है नतीजे
सफल उम्मीदवार अगर अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो इसकी प्रक्रिया काफी आसान है। सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। होम पेज पर आपको ‘What’s New’ सेक्शन में “Final Result: Combined Defence Services Examination (I), 2025 (OTA)” का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट दी गई होगी। इस सूची में रोल नंबर और नाम दोनों शामिल हैं। आप Ctrl+F की मदद से अपना रोल नंबर या नाम खोज सकते हैं।











Total views : 195620