
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष पर सांसद खेल महोत्सव 2025 मनाया गया। इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में डीएवी इंटर कॉलेज में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का उत्सव ऊर्जा एवं उत्कर्ष खेल भावना कार्यक्रम हुआ। इसमें खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।
डीएवी पीजी कालेज में हुए कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों के साथ सभी ने डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादाई संबोधन सुना। इसके बाद वक्ताओं ने विचार रखे। कहा कि प्रधानमंत्री का युवाओं को खेल अनुशासन और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का संकल्प हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। युवाओं की सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि हमारे गांव कस्बों एवं शहर में अपार खेल प्रतिभा विद्यमान है। सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की एक सशक्त पहल है जो युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाकर उनके उज्जवल भविष्य की दिशा तय कर रही है। इस दौरान पर अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी विजय कुमार, कुश्ती खिलाड़ी युधिष्ठिर पहलवान, हाकी खिलाड़ी रोशन लाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र सिंह यादव, उपक्रीड़ा अधिकारी आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी ने ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर की पुष्पांजलि
Post Views: 327













Total views : 195124