
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संदीप कुमार ने बताया कि 24 दिसंबर को जनपद के सभी बोर्डों से संचालित कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय बंद रहेंगे। यह आदेश जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जारी किया गया है। हालाँकि 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व के चलते 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।



बीएसए संदीप कुमार ने कहा कि सुबह के समय अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो सकती है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सीबीएसई सभी बोर्डों के विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कक्षा नौ से ऊपर के विद्यालय अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होंगे, जबकि कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए पूर्ण अवकाश रहेगा। इसके अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवकाश के कारण पहले से ही स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में कक्षा आठ तक के बच्चों को लगातार दो दिनों तक छुट्टी मिलेगी। प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधनों और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और ठंड से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनाएं। मौसम सामान्य होने पर विद्यालय पुनः अपने नियमित समय से संचालित किए जाएंगे।

शिक्षक संगठनों द्वारा ठंड में अवकाश की माँग की गई थी, जिनके ज्ञापन नीचे पढ़े।














Total views : 195129