
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म महाविद्यालय मुजफ्फरनगर एवं पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के सहयोग से स्वचालित मौसम केंद्र जल्द ही मुजफ्फरनगर में स्थापित होगा। इस केंद्र को स्थापित करने के लिए एसडी पीजी कालेज परिसर को चिन्हित किया गया है। इसको लेकर एसडी कालेज के प्राचार्य प्रो. सुधीर पंडीर को समाझौता पत्र सौंपा गया है।
विधानसभा सत्र में बोले योगी: कोडीनयुक्त कफ सिरप से जुड़े सपा के तार
भोपा रोड स्थित एसडी पीजी कालेज के प्रो. सुधीर पंडीर ने बताया कि मंगलवार को उन्हें व भौतिक विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. गौरव भारती को भारतीय उच्चवायुवीय मौसम विज्ञान संस्थान की तरफ से प्रोजेक्ट डायरेक्टर व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. थारा प्रभाकरन तथा प्रोजेक्ट इनवेस्टिगेटर व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शिवसाईं ने हस्ताक्षर कर पत्र सौंपा है। इस पर प्राजेक्ट वैज्ञानिक नीतिंग सिंह और वैज्ञानिक करण सिंह ने समझौते की प्रति भी दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन है। स्वचालित मौसम केंद्र हवा की गति, दिशा, तापमान, नमी, वायुदाब आदि को रिकॉर्ड करता है। इन आंकड़ों के आधार पर मौसम के सटीक पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त होती है। इस तरह का वैज्ञानिक केंद्र जिले के लिए एक ऐतिहासिक पल है, जो न केवल शिक्षा और शोध कार्यों को नई दिशा देगा बल्कि यह केंद्र स्थानीय मौसम संबंधी आंकड़ों की उपलब्धता में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों के किसानों को सौंपी ट्रेक्टर की चाबी किसान सहित
Post Views: 384













Total views : 195124