Select Language :

Home » एजुकेशन » सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों के किसानों को सौंपी ट्रेक्टर की चाबी किसान सहित

सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों के किसानों को सौंपी ट्रेक्टर की चाबी किसान सहित

सीएम योगी ने किसानों, एफपीओ, अधिकारियों व वैज्ञानिकों का किया सम्मान
सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर के श्रीपाल समेत  कई किसानों को सौंपी ट्रैक्टर की चाबी 
लोकपथ लाइव, लखनऊ: योगी सरकार ने किसान कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह का 123वां जन्मदिवस ‘किसान सम्मान दिवस’ के रूप में मनाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर के श्रीपाल समेत पांच किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपते हुए 25 ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

How to Make a News Portal

उत्तर प्रदेश विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर विधान भवन प्रांगण स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने ‘किसान सम्मान दिवस’ पर किसानों को ट्रैक्टर की चाबी दी। साथ ही किसानों, वैज्ञानिकों, एफपीओ आदि को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने चौधरी चरण सिंह सीड पार्क अटारी लखनऊ के प्लॉट आवंटन प्रक्रिया का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपनी मेहनत से किसानों ने प्रगति की है। 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली, तब पहली बार किसान भी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बना। सरकार ने अन्नदाता किसानों को प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना से जोड़ा, फिर एक-एक करके प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि, एमएसपी की गारंटी हो या बीज से लेकर बाजार तक किसानों की सुविधाओं को बढ़ाया गया। किसान सम्मान दिवस में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, योगी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, धर्मपाल सिंह, डॉ. संजय निषाद, अनिल कुमार, दिनेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल, बलदेव सिंह औलख, गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता समेत भाजपा व रालोद के कई विधायक भी मौजूद रहे।

देश, गांव व किसान के हितैषी थे चौधरी चरण सिंह
सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह के वक्तव्य का जिक्र किया, जिन्होंने जमींदारी उन्मूलन, भूमि सुधार अधिनियम के माध्यम से उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। बिचौलियों द्वारा किसानों का शोषण बंद करने के लिए मंडी अधिनियम पारित कराया। पटवारी व्यवस्था का भी उन्मूलन किया। लघु-सीमांत किसानों के साढ़े तीन एकड़ तक के भूखंड को भूराजस्व के भुगतान में छूट भी दिलाई और उर्वरकों को बिक्री कर से मुक्त कराया। उन्होंने कृषि व ग्रामीण विकास योजना के लिए ऋण उपलब्ध कराने हेतु राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
यूपी में किसान समृद्धि की तरफ अग्रसर हुआ

इन किसानों को मिली ट्रैक्टर की चाबी
कृषि निदेशक डॉ. पंकज त्रिपाठी ने जानकारी दी कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जालौन की प्रवेशिका, शाहजहांपुर से उधम सिंह, फतेहपुर से मुकेश, मुजफ्फरनगर से श्रीपाल, लखीमपुर खीरी से जमाइफ खान को ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की। इसके साथ उन्होने 25 ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएम ने कमलनाथ (धान उत्पादन), बिजेंद्र कुमार सिंह (गेहूं उत्पादन), आशीष तिवारी(चना उत्पादन), रामकिशुन(मटर उत्पादन), हीरालाल(सरसो उत्पादन), रणधीर सिंह (अरहर उत्पादन) और अमरेश कुमार (ज्वार उत्पादन) के लिए एक-एक लाख रुपये और, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।इसके अलावा संध्या सिंह को 75 हजार रुपये, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर विशिष्ट महिला किसान का पुरस्कार से नवाजा गया।

एफपीओ भी हुए सम्मानित
सीएम योगी जया सीड्स कंपनी लिमिटेड वाराणसी के विकास कुमार सिंह, विकास निगम में सर्वाधिक बीज सप्लाई करने वाले एफपीओ कुलदीप मिश्र (गोंडा) के अलावा औद्यानिक खेती के लिए विकास कुमार सिंह एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जबकि कृषि विज्ञान केंद्र, उन्नाव के कृषि वैज्ञानिक डॉ. धीरज कुमार तिवारी भी सम्मानित किये गये हैं।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 6 3 3 2 4
Total views : 194924

Follow us on