
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मे प्रीमियर लीग टी 20 सीजन 2 की तैयारी शुरू हो गई है। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन की एक बैठक मे एमपीएल-2 को लेकर सोमवर को हुई, जिसमें अहम निर्णय लिए गए। निर्णय हुआ कि मैच 23 फरवरी सें शुरू होगा, जिसमे 12 टीम भाग लेंगी। खिलाड़ियों के ट्रायल 11 जनवरी को होंगे, जबकि टीम ड्राफ्टिंग 25 जनवरी को होगा। इस दौरान अरविंद भारद्वाज को एसोसिएशन मे उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
एमसीए सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि एमपीएल 2 में इस बार 12 टीम होंगी, जिनमे कुल 33 मैच होंगे।प्रत्येक टीम को 2 खिलाडी अपनी इच्छा सें चुनने कि छूट होगी। उन्होंने बताया कि गूगल फॉर्म के माध्यम सें ऑनलाइन प्लेयर्स रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए गए है। अब तक 110 खिलाडी अपना पंजीकरण करा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इस बार विजेता और उपविजेता को कुल दो-दो लाख कैश मनी मिलेंगी, प्रत्येक टीम मे 14 खिलाडी होंगे। इस दौरान पूर्व राज्य स्तरीय क्रिकेटर आकाश लूथरा को एग्जीक्यूटिव सदस्य बनाया है, जबकि अंकुर को एसोसिएशन मे क्रिकेट कोच, रवि कौशिक को टेक्निकल कमिटी हेड, डॉ. शिवानी को चिकित्सा प्रमुख कीं जिम्मेदारी सर्व सम्मति सें दी गई। बैठक मे चेयरमैन भीम कंसल, अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, इन्दर माथुर, योगेंद्र मलिक संजय शर्मा, अजय जैन,ओमदेव सिंह, विकास राठी, रोहित चौधरी, रोहन त्यागी, संजय चौधरी, आशीष भटनागर श्रीश वर्मा, अरविन्द भारद्वाज, अरशद, डॉ हेमंत, योगेश कुमार,आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 298













Total views : 194924