
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बढ़ते कोहरे और ठंड को देखते हुए प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है। यह फैसला अभिभावकों और छात्रों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है। मुजफ्फरगनर में सभी बोर्ड के विद्यालय अब सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच संचालित होंगे। सुबह 10 बजे से पहले स्कूलों में बच्चे मिलने पर प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई होगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संदीप कुमार ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी परिषदीय और सभी बोर्ड के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बुधवार को ही निर्धारित कर दिया था। इससे छोटे बच्चों को सुबह के घने कोहरे में स्कूल जाने से राहत मिली। इसी क्रम में गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राजेश श्रीवास ने भी एक अहम निर्णय लेते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहित सभी बोर्ड के कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यालयों का समय भी बदल दिया है। अब इन कक्षाओं का संचालन भी सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। डीएम उमेश कुमार के निर्देश पर यह आदेश हुआ है। प्रशासन के इस निर्णय से ठंड और कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी और छात्रों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा। अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे बच्चों के हित में एक सराहनीय कदम बताया है। उधर, जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों को नोटिस भेजकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 239













Total views : 150501