
भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने और गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने जैसे मुद्दों पर होगा मंथन
देशभर के महामण्डलेश्वर, पूज्य सन्त, विचारक, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी करेंगे शिरकत
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर: हिन्दू संघर्ष समिति के बैनर तले 38 संगठनों ने एकजुटता के साथ भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने और गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने जैसे कई मुद्दों पर मंथन करने के लिए सात दिसंबर को हनुमत धाम, शुकतीर्थ में सनातन धर्म संसद का आयोजन किया है, जिसमें देशभर के महामण्डलेश्वर, पूज्य सन्त, विचारक, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी हिस्सा ले रहे ही हैं। सनातन धर्म संसद के लिए हिन्दू संघर्ष समिति युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी है।


यह जानकारी शुक्रवार को रेशू विहार स्थित सत्यप्रकाश रेशू के निवास पर आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने दी है। समिति ने बताया कि हनुमत धाम, शुकतीर्थ में सात दिसंबर को होने वाली सनातन धर्म संसद में भारत सरकार के राज पुरोहित डॉ. सीतारमण रमा शास्त्री के अलावा देशभर से महामण्डलेश्वर, पूज्य सन्त, विचारक, लेखक, कवि, पत्रकार, कार्यकर्ता, समाजसेवी, देश भक्त, उद्यमी, किसान, मजदूर आदि हर वर्ग से बड़ी संख्या में समर्थक हिस्सा लेंगे। सनातन धर्म संसद का दीप प्रज्वलन, शंख वादन, मंत्रोच्चारण की साथ प्रातः 10 बजे रविवार को शुभारंभ होगा। संत श्री चन्द्रमा ब्रह्मचारी ने कहा कि भारत देश अब हिन्दु राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है। समाजसेवी देवराज पंवार ने बताया कि गांव-गांव जाकर सनातन धर्म संसद को सफल बनाने के लिए अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त किया जा रहा है। हिन्दु संघर्ष समिति के संयोजक नरेन्द्र पंवार ने कहा कि लगभग 38 हिन्दु संगठनो का समर्थन तन-मन-सनसाधनो से मिल रहा है। संरक्षक ललित मोहन शर्मा ने कहा कि एकता में शक्ति है। इसलिए सनातन धर्म संसद में बड़ी संख्या में पूरे देश से समर्थक पहुंचेगे। अमित गुप्ता ने बताया है कि देश को अराजकता से बचाना ही हम सबका धर्म है। वहीं अरूण प्रताप ने बताया कि देश को आतंकवाद से बचाकर चहुँमुखी विकास ही सनातन धर्म संसद का उददेश्य है।

सनातन धर्म संसद की तैयारी
इस मौके पर सत्यप्रकाश रेशू ने कहा कि हिन्दू संघर्ष समिति के बेनर तले 38 संगठनो के पदाधिकारी कार्यकर्ता बनकर सात दिसंबर के सनातन धर्म संसद को सफल बनाने में लगे है। इसमें बाहर से आने वालो के रहने, खाने, आने-जाने, सुरक्षा, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था युद्ध स्तर पर चल रही है। सुविधाए 24×7 उपलब्ध रहे, इसके लिए शासन प्रशासन को एलआईयू के माध्यम से जानकारी दे दी गई है। शीघ्र ही उच्च अधिकारियो को भी सम्पर्क किया जायेगा। रेशू ने यह भी कहा कि देश में घर व सनातन बोर्ड का गठन, जनसंख्या नियंत्रण, मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर आदि ही सनातन धर्म संसद का उददेश्य है। जिससे शुकतीर्थ में इसी प्रकार के देश भक्ति कार्यक्रम निरंतर होते रहे। समिति का मानना है कि आजादी आन्दोलन की तरह आने वाली नई पीढ़ी को देश के चहुँमुखी विकास से जोड़ना है। ताकि भारत विश्व महाशक्ति बन सके। जिसके लिए सनातन धर्म संसद सात दिसंबर को शुकतीर्थ में जरूरी है।
अपील
प्रेस वार्ता में अरुण प्रताप सिंह ने सभी से विशेष आव्हान किया गया कि सनातन धर्म संसद को अपना मार्ग दर्शन निरन्तर देते रहे। ताकि देश के अन्तिम छोर तक सनातन का विकास हर क्षेत्र में होता रहे व देश बढ़ता रहे। किसी भी प्रकार का देश विरोधी काम कोई ना कर सके। कानून भक्ति से देश के विकास में काम करे । यही सनातन धर्म संसद का उददेश्य है। जो सात दिसंबर को शुकतीर्थ में पूरा होगा। जिसका विगुल पूरे देश में बज चुका है।












Total views : 129649