
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. रामानंद बुधवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे। उन्होंने सीएमओ के साथ जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सहारनपुर के एडी हेल्थ डॉ. रामानन्द ने बुधवार को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय तथा सीएमओ कार्यालय का भ्रमण किया।
निरीक्षण के दौरान एडी ने अस्पतालों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, औषधि भंडारण, प्रसूति सेवाओं, आपातकालीन सेवाओं, स्वच्छता व्यवस्था, वार्ड प्रबंधन, लैब सेवाओं एवं टीकाकरण संबंधी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया भी निरीक्षण के दौरान उनके साथ रहे।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय वर्मा को जिला चिकित्सालय की व डॉ आभा शर्मा को जिला महिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ तथा सुचारु बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
Post Views: 67













Total views : 115829