
लोकपथ लाइव, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने होने वाली भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज को स्थगित कर दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारतीय बोर्ड उसी दौरान सीरीज का नया शेड्यूल बनाने की कोशिश में है। सीरीज के स्थगित होने को भारत और बांग्लादेश के खराब हुए राजनीतिक संबंधों से जोड़ा जा रहा है। गत दिनों न्यायाधिकरण अदालत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के विरुद्ध अपराधों के लिए मौत की सजा सुनाई थी। इस फैसले का भी भारत-बांग्लादेश सीरीज पर असर पड़ सकता है।


ICC के फ्यूचर्स टूर प्रोग्राम के तहत भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज होने वाली थी। इसके मैच कोलकाता और कटक में खेले जाने की उम्मीद थी।सूत्रो ने बताया की दिसंबर में एक वैकल्पिक शृंखला के आयोजन का प्रयास करेंगे। जहां तक बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का विषय है, उसके लिए हमें हरी झंडी नहीं मिली है.” बताते चलें कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज, भारतीय टीम की महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद पहली सीरीज होने वाली थी।













Total views : 115607