
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। नसीरपुर रोड पर हो रही अवैध प्लाटिंग को गुरुवार को एमडीए ने जेसीबी से ध्वस्त कराया। करीब आठ बीघा भूमि में की जा रही प्लाटिंग में हुए निर्माण को भी तोड दिया गया। इससे आसपास बैठे प्रोपर्टी डीलरों में भी अफरातरफी मच गई।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र जोन-3 में उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेश पर अवैध भू-स्वामी व प्लॉटिगकर्ता महराजूदीन पुत्र गफ्फूर द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग स्थल पर गुरुवार को टीम पहुंची। वहां केएन पब्लिक स्कूल के बगल में नसीरपुर रोड पर लगभग 08 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से अवैध प्लॉटिंग प्राधिकरण टीम को मिली। इस दौरान इंजीनियरों ने निर्माण को ध्वस्त कराया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के बाद पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत थे, लेकिन अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था।
एमडीए के सचिव कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि गुरुवार को जोन-3 में एक स्थल पर लगभग आठ बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध प्लॉटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ थाने से पुलिस बल भी मौजूद रहा। आसपास अन्य अवैध प्लाटिंग भी चिन्हित की गई, जिनपर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 193













Total views : 114534