
‘धन धान्य कृषि योजना’ समेत 42 हजार करोड़ की योजनाओं का किया शुभारंभ
LP Live, New Delhi: प्रधानमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश की जयंती के अवसर पर कृषि क्षेत्र के लिए करीब 42 हजार करोड़ रुपये की दो अहम योजनाओं की शुरुआत करते हुए शनिवार को देश के किसानों को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री इसमें करीब 24 हजार करोड़ रुपये की ‘धन धान्य कृषि योजना’ की भी शुरुआत की गई।


पीएम मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में लोकनायक जयप्रकाश की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के तहत सरकार देश के 100 जिलों में कृषि उत्पादन को बढ़ाने, किसानों को कर्ज देने, सिंचाई और फसलों में विविधता और फसल प्रबंधन को बेहतर करने का लक्ष्य तय किया गया है। वहीं पीएम मोदी ने दालों में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 11,440 करोड़ रुपये की छह वर्षीय मिशन योजना के अलावा करीब 3,650 करोड़ रुपये की लागत से कृषि आधारभूत ढांचा फंड योजना की शुरुआत की गई है। उन्होने पशुपालन के क्षेत्र में 17 विभिन्न पिरयोजनाओं के लिए करीब 1166 करोड़ रुपये भी जारी किए गए हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जेपी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इन योजनाओं की भी हुई शुरुआत
कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में 5,450 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का आज पीएम मोदी ने शुभारंभ किया है। साथ ही 815 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला पीएम मोदी ने रखी। बेंगलुरु और जम्मू-कश्मीर में कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र, अमरेली और बनास में उत्कृष्टता केंद्र, राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत असम में आईवीएफ लैब की स्थापना, मेहसाणा, इंदौर और भीलवाड़ा में दूध पाउडर संयंत्र, तेजपुर, असम में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली चारा संयंत्र, कृषि प्रसंस्करण क्लस्टरों के लिए बुनियादी ढांचा, एकीकृत कोल्ड चेन और मूल्यवर्धन अवसंरचना की भी शुरुआत हो गई है।
मतस्य पालन योजना में 693 करोड़ रुपये मंजूर
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए मतस्य पालन योजना के तहत करीब 693 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। वहीं फूड प्रोसेसिंग उद्योग को बढ़ावा देने के मकसद से 800 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम से पहले किसानों के प्रतिनिधियों से मुलकात करके विभिन्न योजनाओं पर चर्चा भी की। गौरतलब हे कि केंद्र सरकार किसानों के बीच प्राकृतिक खेती को लोकप्रिय करने के लिए भी योजना चला रही है और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में उन्हें प्रोत्साहन दे रही है।
ऐसे मिलेगा किसानों को लाभ
देश के 100 आकांक्षी जिलों के किसानों को 11 मंत्रालयों की 36 से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिलेगा। अनुमान है कि 1.7 करोड़ किसानों को पीएम धन धान्य कृषि योजना का लाभ मिलेगा। पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत किसानों की आय को बढ़ाने के लिए उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। दलहन की खेती के लिए किसानों को 126 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज बांटे जाएंगे। 88 लाख बीज किट मुफ्त में किसानों को बांटी जाएगी। इसके अलावा प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए 25 लाख रुपये तक की सब्सिडी भी दी जाएगी।











Total views : 86300