
LP Live, New Delhi: (OP Pal) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में गुरुवार की शाम जोरदार बारिश ने दशहरा समारोह की रौनक फीकी कर दी। तेज बारिश के चलते कई इलाकों में रावण दहन कार्यक्रमों में खलल पड़ा, जिससे आयोजकों और श्रद्धालुओं को मायूसी का सामना करना पड़ा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्वी दिल्ली के उत्सव ग्राउंड में इंद्रप्रस्थ रामलीला समिति द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होना था। हालांकि, खराब मौसम को देखते हुए उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों के अनुसार, सुरक्षा कारणों और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऐतिहासिक लाल किले पर रावण दहन कार्यक्रम में भाग लिया। राष्ट्रपति की मौजूदगी में पारंपरिक विधि से रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। बारिश के बावजूद यहां कार्यक्रम सीमित रूप से आयोजित किया गया।
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की भी खबरें सामने आ रही है। कई रामलीला समितियों को कार्यक्रम बीच में रोकने या सीमित दर्शकों के साथ संपन्न करने पड़े।











Total views : 86318