LP Live, Muzaffarnagar: हिंदी दिवस पर रविवार को राजकीय जिला पुस्तकालय में कार्यक्रम हुआ। इसमें मुजफ्फरगर के जाने माने साहित्यकार, शिक्षक शिक्षिकाएं एवम छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।


कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद और राजकीय जिला पुस्तकालय के अध्यक्ष डा. रणवीर सिंह ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विजय त्यागी रहे। कार्यक्रम में पधारे हुए साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि डॉ कीर्तिवर्धन अग्रवाल ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि हिंदी देश की पहचान है। डा. रणवीर सिंह ने कहा कि हमे अपनी मातृभाषा हिंदी पर गर्व करना चाहिए और इसका व्यापक प्रचार प्रसार करना चाहिए। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने कहा कि हिंदी सारे देश को एक सूत्र में बांधने का काम करती है। उपस्थित साहित्यकारों ने पुस्तकालय में अपनी रचित पुस्तकें भी भेंट की। इस दौरान लक्ष्मी डबराल, सपना अग्रवाल, इन्दु राठी, सुनीता सोलंकी, टिम्सी ठाकुर, अंजलि उत्तरेजा, निधि, ममता रानी, विपिन त्यागी, कुलदीप, साक्षी देशवाल, मीनाक्षी आर्य, ख़ुशी वर्मा, सतीश बाबू, माँगेराम, सुशील सिंह, आशीष द्विवेदी, अमित कुमार, प्रशान्त शर्मा मौजूद रहे। मंच संचालन सुमन प्रभा ने किया।

