LP Live, Muzaffarnagar: भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संघ एवं ह्यूमन कल्चरल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में कार्यक्रम तिरुपति पैलेस में प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सामाजिक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

कार्यक्रम में पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर राज्यों में आई दैविक आपदा पर चिंता व्यक्त की गई। राष्ट्रीय महासचिव मिथिलेश गोयल ने कहा कि शहर में सड़कों की स्थिति बहुत खराब है। कच्ची सड़क से शहर जनकपुरी की और आने वाली सड़के मे व कच्ची सड़क से इंदिरा कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़के खराब स्थिति में है। बारिश का पानी गढ़ों में भरा रहता है, जिससे दुर्घटना का पूरा खतरा है तथा बीमारी बढ़ रही है, जो की चिंता का विषय है। समस्या को लेकर डीएम को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। बैठक में पंजाब, जम्मू में बाढ़ के हालातों पर भी चिंता जताई गई। इस दौरान संजय कुमार कश्यप, अशोक कुमार सैनी, ललित कुमार शर्मा, नरेंद्र मित्तल, कपिल चौधरी, विशाल कुमार, पप्पू पाल, रविंद्र त्यागी, नवल शाश्वत गोयल, अर्पित गोयल आदि मौजूद रहे।

