
भारत की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह के संकेत
LP Live, New Delhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार के बीच पहली तिमाही में भारत की जीडीपी ने 7.8 प्रतिशत की दमदार वृद्धि दर्ज करके चीन की रफ्तार को भी पीछे छोड़ दिया है। इस बढ़ती अर्थव्यवस्था को प्रमुख रुप से कृषि, विनिर्माण, निर्माण और सेवा क्षेत्रों ने मजबूती दी है और भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली वैश्विक अर्थव्यवस्था बनकर सामने आया है। यह संकेत भारत की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह और मजबूत करने वाला है।


राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी 7.8 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह केवल 6.5 प्रतिशत थी। वहीं, चीन की जीडीपी ग्रोथ 5.2 प्रतिशत रही है। इस प्रकार भारत वैश्विक प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बना हुआ है। खास बात यह है कि अमेरिका की ओर से भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाए जाने से पहले की 5 तिमाहियों में भारतीय अर्थव्यवस्था का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

भारत के इस आर्थिक वृद्धि में सबसे महत्वपूर्ण योगदान कृषि क्षेत्र का रहा है, जिससे क्षेत्रों ने 3.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह केवल 1.5 प्रतिशत थी। इसके अलावा वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) क्षेत्र ने 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही के 7.6 प्रतिशत से अधिक है। वहीं, निर्माण क्षेत्र ने भी 7.6 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज कर स्थिर मूल्य पर 7.5 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया। इसी प्रकार भारतीय अर्थव्यवस्था की बढ़ती रफ्तार में सेवा क्षेत्र ने इस तिमाही में की रीढ़ साबित हुआ और 7.6 प्रतशत की वास्तविक जीवीए वृद्धि दर्ज की। जबकि आईटी, वित्तीय सेवाओं और टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में तेजी ने निवेशकों का विश्वास मजबूत किया है।
अर्थव्यवस्था को मिली ताकत
भारतीय अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में जीडीपी के ये आंकड़े बेहद मजबूत स्थिति का संकेत दे रहे हैं। खासतौर से कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में आई तेजी ने न केवल घरेलू मांग को बढ़ाया है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारत की छवि को सशक्त किया है। ट्रंप के टैरिफ वार के बावजूद भारत ने बढ़ती अर्थव्यवस्था के ऐसे संकेत दिये है कि वह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।











Total views : 87634