
LP Live Muzaffarnagar: स्वतन्त्रता दिवस-2025 के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड) एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया सम्मानित किया।


पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी की 79 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानू भास्कर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस, लखनऊ द्वारा प्रदत्त पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड) एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर को जनपद में कानून-व्यवस्था बनाये रखने, अपराध नियंत्रण, अभियोजन कार्यों में उत्कृष्ट पर्यवेक्षण, पुलिस बल के मनोबल व कार्यकुशलता में वृद्धि तथा जनसुरक्षा की दृष्टि से विशेष उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया है।












Total views : 87478