
LP Live, Noida: मुजफ्फरनगर जिले में सीडीओ रहे और वर्ममान में उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग (GST) के नोएडा कार्यालय में अपर आयुक्त के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी पर विभाग की महिलाओं ने शोषण, उत्पीड़न और गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है। महिला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत कर बताया कि वह महिलाओं को अपने कार्यालय बैठाकर घूरते हैं और रात में काल करते हैं। आईएएस अधिकारी पर लगे इस आरोप से हलचल मच गई है।


उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के नोएडा कार्यायल में अपर आयुक्त के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी संदीप भागिया पर महिला अधिकारियों ने आरोप लगाए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई लिखित शिकायत में महिला अधिकारियों ने लिखा है, “हम सभी महिला अधिकारी नोएडा जोन मे सचल दल एवं सेक्टर में कार्यरत हैं। पिछले लगभग चार महीने से संदीप भागिया नोएडा जोन में अपर आयुक्त बने हैं। इनके द्वारा शोषण एवं अमानवीय व्यवहार के साथ साथ हमारे साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। इस पत्र में पांच अगस्त की तारीख अंकित है। यह पत्र राज्यपाल, यूपी राज्य महिला आयोग, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, अपर मुख्य सचिव राज्य कर विभाग एवं राज्य कर लखनऊ के कमिश्नर को भेजी गई है। पत्र में यह भी लिखा है कि वह गलत भाषा और अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। महिला अधिकारी को घंटों अपने कार्यालय में बैठाकर, खड़ा कर घूरते हैं तथा लगातार धमकी भरे शब्दों को प्रयोग करते हैं। ये रात को महिला अधिकरियों को फोन करते हैं। वीडियो कॉल करते हैं। ये महिला अधिकारी को छुप-छुपकर घंटों तक घूरते रहते हैं। उनपर वीडिया बनाने का भी अरोप लगाय है। यदि किसी अधिकारी द्वारा इनके इस कृत्य का विरोध किया जाता है तो उसे मामले में फंसाकर निलम्बित करवा देते हैं। विरोध करने वाले को सूचना लीक, कार्यवाही में लापरवाही का आरोप लगाकर फंसाते हैं। इनके द्वारा महिला अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है। इस पत्र ने विभाग के साथ अफसरों में हलचल मचा दी है। संदीप भागिया लंबे समय तक मुजफ्फरनगर में सीडीओ के पद पर तैनात रहे हैं। मुजफ्फरनग से ही वह नोएडी जीएसटी कार्यालय मे अपर आयुक्त के पद पर तैनात हुए थे।












Total views : 87479