
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने मंगलवार को खतौली में पांच स्थानों पर जेसीबी से अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की। इसमें करीब 64 बीघा भूमि पर जेसीबी चलाई गई। पूर्व में सभी को नोटिस जारी किए गए थे।


मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र खतौली में उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेश पर अवैध भू-स्वामी, प्लॉटिंगकर्ता नरेश कुमार द्वारा गांव गंगधाडी में लगभग छह बीघा, सुशील कुमार द्वारा लाडपुर में छह बीघा, सुरेश व सुशील कुमार द्वारा गांव लाडपुर में लगभग 10 बीघा, प्रवीन, सुशील, अनिल द्वारा खतौली ग्रामीण क्षेत्र, नहारिया धर्मकांटे के पीछे कस्बा खतौली में लगभग 25 बीघा व विकेश कुमार, विनोद कुमार, राजवीरआदि द्वारा करीब 17 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण ध्वस्त किया। अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के बाद ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत कर मंगलवार को ध्वस्त किय गया। एमडीए सचिव कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि पांच स्थलों पर लगभग 64 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।












Total views : 87754