
बिजनौर गंगा बैराज पर मुजफ्फरनगर ADM वित्त व राजस्व ने निरीक्षण के साथ लोगो को किया सावधान


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर ADM वित्त एवं राजस्व ने तहसील जानसठ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का तहसील प्रशासन के साथ निरीक्षण किया।

l7 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार द्वारा मुजफ्फरनगर-बिजनौर सीमा स्थित बैराज एवं जीवनपुरी गांव तथा बंधा कटान स्थल खेड़ा मुजाहिदपुर गांव का तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता एवं अन्य प्रशासनिक टीम के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बैराज पर निर्धारित सीमा से अधिक जल स्तर की वृद्धि की समीक्षा की तथा वहां मौजूद नागरिकों को बैराज के किनारे से दूर रहने की हिदायत दी तथा मौजूद गोताखोर एवं नाविकों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात उन्होंने बांध कटान स्थल खेड़ा मुजाहिदपुर का निरीक्षण किया वहां स्थिति का ज्यादा लेकर स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए एवं ग्रामीणों से वार्ता कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया तथा फसलों के नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए उसकी सूचना उपलब्ध करने के निर्देश दिए।
बाढ़ प्रभावित गांव जीवनपुरी में स्थलीय निरीक्षण कर गांव में पानी की स्थिति का जायजा लिया एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर तत्काल बाढ़ प्रभावित राहत कार्यों के संबंध में स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन नागरिकों के राहत बचाव कार्यों के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।











Total views : 91561