
LP Live, muzaffarnagar: होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के सभागार में पाजीटिव पेरेटिंग वर्कशॉप का आयोजन हुआ। इसमें अभिभावकों ने बढ-चढकर प्रतिभाग किया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यवक्ता संजय आहूजा, पूजा आहूजा, रीटा दहिया, आदित्य दहिया प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया एवं अभिभावकों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान लाइफ प्रशिक्षक संजय आहूजा ने अभिभावकों को कहा कि आप जिस व्यवहार को बच्चों को दिखायेगें, वही बच्चा दोहरायेगा, इसलिए आप बच्चों की खूबिया देखे, अच्छे व्यवहार की तारीफ करें, उनकी गलतियों को नजरअंदाज करें, उनके व्यवहार में बुराईयाां न देखे। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढेगा। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने अभिभावकों को कहा कि बच्चों का अनुपस्थित रहना उनकी पढाई को प्रभावित करता है। कहा कि बच्चा 80 प्रतिशत घर से सीखता है तथा 20 प्रतिशत बाहर से सीखता है। कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों को सम्मानित किया गया।












Total views : 92996