
LP Live, Muzafarnagar: मुजफ्फरनगर की जनपदीय रिजर्व पुलिस लाइन स्थित मंदिर प्रांगण में सोमवार 28 जुलाई को पुलिसकर्मियों के लिए परंपरागत बड़े खाने का आयोजन किया गया। सहारनपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह, मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा सहित जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। बड़े खाने में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थाना, शाखा एवं कार्यालय आदि के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। इस दौरान सर्वप्रथम सहारनपुर रेंज के डीआईजी अभिषेक सिंह, जिले के एसएसपी संजय कुमार वर्मा सहित समस्त अधिकारीगण द्वारा पुलिस कर्मियों को अपने हाथों से खाना परोस कर बड़े खाने की पुलिस परंपरा को निभाया तथा विगत कुछ माह में सम्पन्न हुए अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम जैसे कांवड़ यात्रा एवं अन्य विभिन्न पर्व व त्यौहारों आदि को अथक परिश्रम व लगन से ड्यूटीरत रहकर सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी जवानों का आभार व्यक्त किया। ऐसे आयोजन से पुलिसकर्मियों में भी उत्साह भरा।















Total views : 87889