Select Language :

Home » उत्तर प्रदेश » RO-ARO की परीक्षा देने नहीं पहुंचे आधे से ज्यादा अभ्यर्थी, मुजफ्फरनगर में खाली पड़ी रही सीटे

RO-ARO की परीक्षा देने नहीं पहुंचे आधे से ज्यादा अभ्यर्थी, मुजफ्फरनगर में खाली पड़ी रही सीटे

LP Live, Muzaffarnagar: आरओ-एआरओ की परीक्षा मुजफ्फरनगर में भी रविवार को कड़ी चौकसी के बीच सम्पन्न हो गई। मुजफ्फरनगर में परीक्षा के लिए बने 28 केंद्रों पर 8172 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि 4843 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। मुजफ्फरनगर में परीक्षा के लिए 13015 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों को पहरा रहा। अधिक संख्या में अभ्यर्थी नहीं पहुंचने से कक्षों में सीटे खाली पड़ी रही।

How to Make a News Portal

उत्तर प्रदेश में आरओ-एआरओ की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक हुई। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में भी परीक्षा के लिए बनाए गए 28 केंद्रों पर रविवार को तय समय में परीक्षा हुई। परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी समय से पहले केंद्रों के बाहर पहुंच गए। सुबह सात बजे से परीक्षार्थियों की भीड़ केंद्रों के बाहर लगी रही। परीक्षा केंद्रों पर तैनात केंद्र प्रभारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पुलिस चैकिंग के बाद अभ्यर्थी को 9 बजे से केंद्रों में प्रवेश दिलाया। इसके बाद कोषागार कार्यालय से पुलिस सुरक्षा में कापियां केंद्रों पर पहुंची। सीसीटीवी की निगरानी में कापियों खोली गई। अनुपस्थित अभ्यर्थियों की कापियां और ओएमआर सीट तुरंत ही बंद कराकर कोषागार पहुंचवाई गई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 13015 अथ्यर्थियों में  8172 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जिस आंकड़े ने जनपद के अधिकारियों को चौंका दिया। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन संजय सिंह ने बताया शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा हुई। सीसीटीवी कैमरे सहित पूर्ण नियमों को ध्यान रखा गया। कहीं पर भी नकल नहीं पकड़ी गई है। परीक्षार्थियों की ओएमआर सीट जिला कोषागार कार्यालय में डबल लोकर भी सुरक्षित रखवाया गया है।

 

एक नजर में मुजफ्फरनगर  परीक्षा का आंकड़ा

कुल केंद्र-28

कुल पंजीकृत परीक्षार्थी- 13015

अनुपस्थित परीक्षार्थी- 8172

उपस्थित परीक्षार्थी- 4843

अनुपस्थित प्रतिशत- 62.79

उपस्थित प्रतिशत- 37.21

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 1 5 3 8
Total views : 90198

Follow us on