
LP Live, Muzaffarnagar: आरओ-एआरओ की परीक्षा मुजफ्फरनगर में भी रविवार को कड़ी चौकसी के बीच सम्पन्न हो गई। मुजफ्फरनगर में परीक्षा के लिए बने 28 केंद्रों पर 8172 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि 4843 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। मुजफ्फरनगर में परीक्षा के लिए 13015 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों को पहरा रहा। अधिक संख्या में अभ्यर्थी नहीं पहुंचने से कक्षों में सीटे खाली पड़ी रही।


उत्तर प्रदेश में आरओ-एआरओ की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक हुई। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में भी परीक्षा के लिए बनाए गए 28 केंद्रों पर रविवार को तय समय में परीक्षा हुई। परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी समय से पहले केंद्रों के बाहर पहुंच गए। सुबह सात बजे से परीक्षार्थियों की भीड़ केंद्रों के बाहर लगी रही। परीक्षा केंद्रों पर तैनात केंद्र प्रभारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पुलिस चैकिंग के बाद अभ्यर्थी को 9 बजे से केंद्रों में प्रवेश दिलाया। इसके बाद कोषागार कार्यालय से पुलिस सुरक्षा में कापियां केंद्रों पर पहुंची। सीसीटीवी की निगरानी में कापियों खोली गई। अनुपस्थित अभ्यर्थियों की कापियां और ओएमआर सीट तुरंत ही बंद कराकर कोषागार पहुंचवाई गई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 13015 अथ्यर्थियों में 8172 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जिस आंकड़े ने जनपद के अधिकारियों को चौंका दिया। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन संजय सिंह ने बताया शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा हुई। सीसीटीवी कैमरे सहित पूर्ण नियमों को ध्यान रखा गया। कहीं पर भी नकल नहीं पकड़ी गई है। परीक्षार्थियों की ओएमआर सीट जिला कोषागार कार्यालय में डबल लोकर भी सुरक्षित रखवाया गया है।

एक नजर में मुजफ्फरनगर परीक्षा का आंकड़ा
कुल केंद्र-28
कुल पंजीकृत परीक्षार्थी- 13015
अनुपस्थित परीक्षार्थी- 8172
उपस्थित परीक्षार्थी- 4843
अनुपस्थित प्रतिशत- 62.79
उपस्थित प्रतिशत- 37.21











Total views : 90198