
LP Live, Saharnpur: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनात कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी यू डाइस पोर्टल पर एडमिशन इम्पोर्ट करने के लिए पैसे माँग रहा था।


सहारनपुर के DIOS office में तैनात आशुलिपिक अजय कुमार को यू डाइस पोर्टल पर एडमिशन इम्पोर्ट करने के लिए दी पाँच हज़ार रुपये की रिश्वत के साथ टीम ने गिरफ़्तार किया। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी के ख़िलाफ़ सदर थाने में मुक़दमा दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ईश्वर चंद्र ने एंटी करप्शन टीम को आरोपी की शिकायत की थी। आरोपी अजय कुमार सहारनपुर DIOS का स्टेनो है , जिस कारण dios से भी लंबी पूछताछ की जाएगी।

Post Views: 33











Total views : 87634