Select Language :

Home » देश » संसद के मानसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत

संसद के मानसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत

पीएम मोदी से मांगा सीजफायर पर अमेरिका की मध्यस्थता पर जवाब
LP Live, New Delhi: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और आतंकवाद के खिलाफ आपरेशन सिंदूर के बाद शुरु हुए संसद के मानसून सत्र के पहले दिन ही विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार की घेराबंदी करने के प्रयास में दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसद ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए नारेबाजी करते नजर आए।

How to Make a News Portal

सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरु होने के बाद विपक्षी सांसदो ने पहलगाम आतंकी हमले और फिर भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर सवाल करते हुए ‘पीएम मोदी जवाब दो…जैसे नारे लगाए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी से शांति से अपील करते हुए साफ किया कि सरकार सभी प्रश्नों का जवाब देने के लिए तैयार है, लेकिन प्रश्नकाल में हंगामे ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि सदस्यगण, सदन नियमों और प्रक्रिया से चलता है और आप प्रश्नकाल नहीं चलने चाहते हैं, तो सदन की कार्यवाही 12 बजे और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद समेत अन्य विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों को चेतावनी दी। बिरला ने आसन के निकट नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा कि वे सदन चलने दें ताकि यह मिथक टूटे कि सत्र के पहले दिन कार्यवाही नहीं चलेगी।

दूसरी और राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे पहलगाम आतंकी हमले और फिर भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के आतंकी अब तक न पकड़े गए, न मारे गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कह रहे हैं कि जंग उन्होंने रुकवाई और सरकार हमें कुछ बता नहीं रही। उन्होंने राज्यसभा में इस विषय पर चर्चा की मांग की थी, जिस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने उचित समय पर बहस कराने की बात कही। हालांकि इस पर विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

पीएम मोदी की अपील
प्रधानमंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि संसद का मानसून सत्र सकारात्मक चर्चा और जनहित के कार्यों के लिए जाना जाएगा। उन्होंने सभी सांसदों से इस विजयोत्सव में सहभागी बनने और देश की प्रगति में रचनात्मक भूमिका निभाने की अपील की। संसद सत्र से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत सरकार का एजेंडा पेश करते हुए कहा कि यह सत्र भारत के लिए ‘गौरव और विजय उत्सव” का प्रतीक है। उन्होंने मानसून के आगमन को नवीनता और नवसृजन का प्रतीक बताया और कहा कि इस वर्ष मौसम कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अनुकूल साबित हो रहा है।गौरतलब है कि आज 21 अगस्त से शुरु हुए संसद सत्र में 17 अहम बिल पेश होंगे और साथ ही सरकार कई लंबित विधेयकों पर भी चर्चा करेगी।

 

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 1 6 2 6
Total views : 90420

Follow us on