मोदी बने राष्ट्रपति और योगी बन जाए भारत के प्रधानमंत्री, इसलिए उठाई बुलंदशहर के युवकों ने कांवड़
मुजफ्फरनगर के शिवचौक पहुंचे कांवड़ियों ने सामने रखी मन की बात, करीब 250 से अधिक किलोमीटर पैदल कर रहे कांवड़ यात्रा

LP Live, Muzaffarnagar: सावन में भोले शंकर से अपनी मनोकामना पूर्ण कराने के लिए कावंड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर गंतव्य की तरफ बढ़ रहे हैं। कोई संतान प्राप्ति के लिए तो कई नौकरी लगने की मनोकामना लेकर आस्था के पथ पर चल रहा है, लेकिन इस भीड़ में बुलंदशहर के कुछ कांवड़िये ऐसे भी हैं, जो प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पद परिवर्तन के लिए कांवड़ लेकर निकले हुए हैं। इनकी भोलेबाबा से प्रार्थना बस यही है कि भविष्य में नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति और योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री के पद की प्राप्ति हो जाए।
हरिद्वार से लाखों कांवड़िये गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हुए अपने-अपने गणंत्वय की तरफ बढ़ते जा रहे हैं। छोटी कांवड़ से लेकर विशाल और मनमोहक कांवड़ मुजफ्फरनगर में भी पहुंचनी शुरू हो गई है। बुधवार की विशाल और आकर्षक कांवड़ नगर के शिवचौक से होकर गुजरी, जिसमें अलग-अलग संदेश कांवड़ियों ने देने की कोशिश की।

इसमें बुलंदशहर के हीरापुर कस्बे के निवासी नीरज गिहार भी अपने तीन साथियों के साथ शिवचौक पर पहुंचे। उनकी सजी हुई कांवड़ के एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल तस्वीर नगरवासियों से लेकर अन्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी। हर कोई इन दोनों नेताओं की बड़ी कटआउट चित्र देखकर कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों से मिलने के इच्छुक रहे। कांवड़ लेकर जा रहे नीरज गिहार ने lokpath live से बातचीत में बताया कि वह बुलंदशहर के हीरापुर निवासी है। वह गिहार समाज से हैं। उनके साथ उनके समाज व अन्य लोग चाहते हैं कि भारत के राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी को बनाया जाए और प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ को बना दिया जाए। इस संदेश को जनमानस तक पहुंचाने के लिए उनके कटआटच चित्र के साथ हरिद्वार से कांवड़ उठाई है। वह बुलंदशहर तक करीब 250 किलोमीटर से अधिक दूरी देश में बदलाव के लिए तय करेंगे। उनके साथ उनके क्षेत्र के ही तीन अन्य कांवड़िएं भी साथ रहे।
पहले भी योगी को सीएम बनवाने के लिए ला चुके कांवड़
बुलंदशहर के नीरज गिहार ने बताया 2025 कांवड़ यात्रा में उनकी यह आठवीं कावड़ है, जिसमें नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के पदों के बदलाव के लिए कांवड़ उठाई है। इससे पहले यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार दूसरी बार लगातार बनने की मांग को लेकर कांवड़ उठाई थी।
