नीदरलैंड के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मुजफ्फरनगर के डा. कपिल शर्मा ने प्रस्तुत किया शोध पत्र

LP Live, Muzaffarnagar/ New Delhi:
यूरोप के देश नीदरलैंड में 28 जुलाई तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शोध प्राप्त करने के लिए जनपद के डा. कपिल शर्मा का चयन हुआ है। वर्तमान में वह वहां अपने शोध पत्र के साथ विभिन्न विषयों पर वार्ता कर सुझाव दे रहे हैं। इससे देश के साथ जनपद का नाम बढ़ा है।
जनपद के ग्राम बुड़ीना कलां निवासी सेवानिवृत शिक्षक तेजपाल शर्मा के पुत्र डा. कपिल शर्मा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में पर्यावरण विषय का प्रोफेसर है। उनका चयन भारत सरकार की तरफ से यूरोप के देश नीदरलैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेमन में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए हुआ है।

उनके शोध पत्र का विषय अपशिष्ट जल उपचार में धातु-प्रदूषक निष्कासन के लिए निर्मित आर्द्रभूमि के प्रदर्शन पर एक तुलनात्मक अध्ययन है। डा. कपिल शर्मा ने बताया कि नीदरलैंड के मास्ट्रिक शहर में 9 से 11 जुलाई तक हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अमरीका, इंग्लैंड, जर्मनी, जापान आदि के करीब 200 वैज्ञानिकों ने भाग लिया और पर्यावरण प्रदूषण, ग्लोबलवार्मिंग, ओजोन डिप्लेशन, आर्गेनिक फार्मिंग जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। अब वह 28 जुलाई तक यूरोप के अनेकों देश जर्मनी, फ्रांस, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, हंगरी, स्लोवाकिया और चेकरिपब्लिक की कई विश्विधालयों का दौरा कर भविष्य में सामूहिक शोध कार्य की दिशा में का र्य करेंगे। डा. कपिल शर्मा शहर के डीएवी कालेज से स्नातक की पढ़ाई कर देश के उच्च संस्थान आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है और वर्तमान में 8 शोधार्थी उनके निर्देशन में पर्यावरण से संबंधित विषयों पर शोध कार्य कर रहे हैं।
